Wednesday, January 15, 2020

Izhaare Tahniyat इज़्हारे तहनीयत اظہارِ تہنیت

:: इज़्हारे तहनीयत ::
( बशरफ़ेनिगाह प्रोफ़ेसर चंद्र प्रकाश शर्मा साहब जिन का रिटायर्मेंट तारीख़ 31 जनवरी 2020 को है. बहस्बे इर्शाद जनाब ग़ुलाम अब्बास रंग वाला साहब )
बड़ नेक हैं और मिलनसार हैं
बड़ जिंदा दिल और मददगार हैं
हैं हमदर्द गाइड और मुशफ़िक़ गुरू
हैं शागिर्द फैले हुए चार सू
हैं उस्ताद अच्छे सिखाते हैं ख़ूब
हुनर आप के याद आते हैं ख़ूब
आउटडोर भी ख़ूब जाते हैं आप
डॉक्यूमेंट्री भी बनाते हैं आप
ख़तरा पसंद आपकी ज़ात है
ख़तरों से होती मुलाक़ात है
रिटायर्ड हुए हैं ये टायर्ड नहीं
कहीं से भी ये लगते टायर्ड नहीं
सभी के प्यारे रहे आज तक
प्रोफ़ेसरी ये जिये आज तक
हमें नाज़ है आप की ज़ात पर
नहीं क़ाबू है आज जज़्बात पर
हमें मार्गदर्शन हमेशा मिले
रौशन हमारा ये जीवन रहे
रहें आप सुखी व सलामत सदा
महकती रहे ये मोहब्बत सदा
कलाम : मसूद बेग तिश्ना




No comments:

Post a Comment