बड़ौदा का सूरज
नया उगता सूरज हमारा निशाँ है
परिंदों का जोड़ा सरे -आस्मां है
नए जोश में होश की बानगी हैं
नई इस सदी की ये दीवानगी हैं !!
बड़ौदा के उत्पाद हैं सबसे अच्छे
जहाँ में हम उस्ताद हैं सबसे अच्छे
ग्राहक हमे जान से ,जी से प्यारा
बैंक अंशधारी हमारा सहारा !!
बैंक हैं यह ऐसा की घर घर ये पहुँचे
मोबाइल ,ए .टी .एम , नेट पर ये पहुँचे
24 घन्टे , 7 दिन व बारहों महीने
दमकते हैं सेवा से हम सब नगीने !!
बैंक ऑफ़ बडौदा के हम कर्मचारी
अंतर्राष्ट्रीय नाम के झंडाधारी
नया उगता सूरज हमारी हैं ताकत
बडौदा का सूरज हमारी हैं ताकत !!
...........
शाइर :मसूद बेग 'तिश्ना',इंदौर ,इंडिया
No comments:
Post a Comment